Breaking

Monday, July 31, 2023

Onpassive Youtube Video Contest

Onpassive Youtube Contest
Onpassive Youtube Contest 

Onpassive Youtube Contest

जैसा की आप लोगों को पता है की Onpassive Youtube Contest में शामिल होने का आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित किया गया था और आज 1 अगस्त है और जो यूजर अभी तक Onpassive के Youtube Video Contest में शामिल नहीं हुए हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उन पैसे के Youtube Video Contest में शामिल होने का आखिरी डेट बड़ा दिया गया है और उन पैसिव के Youtube Video Contest का आखरी डेट 31 जुलाई से बढ़कर 7 अगस्त तक कर दिया गया है इसलिए जो यूजर अभी तक Onpassive के Youtube Video Contest में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है वे 7 अगस्त के इस Youtube Video Contest में शामिल होकर 10000 तक की नगद राशि जीत सकते हैं Onpassive के इस Youtube Video Contest में किस तरह से शामिल होना है इस पर मैंने पहले ही एक वीडियो बना दिया है जिसे मैं इस वीडियो के अंत में लगा दूंगा उसे पर क्लिक करके आप उसे वीडियो को देख सकते हैं और वीडियो को देखने के बाद आप आसानी से इस Youtube Video Contest में शामिल हो सकते हैं इस Youtube Video Contest में जितने वाले पांच विजेता को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Onpassive Second Youtube Contest 

जिसमें पहले विजेता को 10000 दूसरे विजेता को 5000 डॉलर तीसरी विजेता को 3000 चौथ विजेता को $2000 और 5 में विजेता को 1000 दिया जाएगा हालांकि इकोसिस्टम के पॉप अप नोटिफिकेशन में इस Contest के आखरी तारीख को अपडेट नहीं किया गया है इकोसिस्टम के पॉप अप नोटिफिकेशन में अभी भी आखिरी तारीख 31 जुलाई ही दिखाई दे रहा है लेकिन इसको देखकर आपको कंफ्यूज नहीं होना है और पैसे के इस Youtube Video Contest का आखरी डेट 31 जुलाई से बढ़कर 7 अगस्त तक कर दिया गया है वहीं बीते दिन 31 जुलाई की शाम ऑन passive.com वेब पोर्टल का टेंप्लेट चेंज किया गया है पोर्टल का नया टेंप्लेट कुछ इस तरह से नजर ए रहा है इस टाइम प्लेट में हमेशा की तरह ऊपर में मेनू बटन दिया गया है और इस बटन के साथ इस बटन से संबंधित पेज को लिंक किया होम पेज पर आप जब माउस को स्क्रॉल करेंगे तो यह बेन से दाएं कुछ इस तरह से स्क्रॉल होता है और जितनी बार आप मां उसको स्क्रॉल करेंगे Onpassive का होम पेज कुछ इस तरह से स्क्रॉल होता हुआ नजर आएगा वहीं पेज की आखिरी में और पैसे के ऑफिस का एड्रेस दिया गया है वही होम पेज पर ही एक मोबाइल डिस्प्ले में इस तरह ऑटोमेशन के साथ डिस्प्ले बदलते हुआ नजर आएगा और होम पेज पर ही जब हम रजिस्टर हेयर पर फ्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो क्लिक करते ही हम सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर चले आते हैं और जो कुछ इस तरह से दिखाई देता है।

Onpassive Youtube Video Contest

वही जब हम बिन पैसे वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो क्लिक करते ही हम बिन विद्वान पैसे पेज पर चले आते हैं और यहां पर Onpassive के Youtube Video Contest में जितने वाले विजेता को जो प्राइस दिया जाएगा उसे एक मोबाइल में इस तरह से डिस्प्ले किया गया है और जब हम इसे स्क्रॉल करेंगे तो नीचे में Onpassive के इस Youtube Video Contest में किस तरह से शामिल होना है उसके बड़े में दिया गया है और उसे वीडियो का लिंक भी दिया गया है जी पर कमेंट करना है और जी वीडियो को शेर करना है और यहां पर नीचे में एक हरि आपका इमेज लगाया गया है वही नीचे में गुड लॉक तू जो पार्टिसिपेट का मैसेज लिखा हुआ है और उसके Onpassive फ्यूचर ऑफ इंटरनेट लिखा हुआ है और उसके नीचे में यहां पर Onpassive के ऑफिस का एड्रेस दिया हुआ है।

1 comment:

  1. लगता है तेरे सिवा किसीने नही देखा होगा इसलिए बढाया है टनटन टनाटन शर्मा।

    ReplyDelete