Breaking

Monday, July 18, 2022

How to contact bajaj finserv customer care executive

यदि Bajaj Finserv Customer Care को कॉल लगाने पर बात नहीं होता है तो यह लेख आपको समर्पित है। इस लेख मे Bajaj Finserv Customer Care का Mobile NO और Email ID नीचे दिया हुआ है। Bajaj Finance Customer Care Se Kaise Baat Hoga या Bajaj Finance Me Customer Care Se Kaise Baat Kare नीचे सभी जानकारी मिल जाएगी।

How to contact bajaj finserv customer care executive
How to contact bajaj finserv customer care executive

How to contact bajaj finserv customer care executive

यदि आप बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं। उन दोनों तरीकों के बारे में हम आपको नीचे बताने बाले है। पहला तरीका है ईमेल द्वारा सम्पर्क करने का और दूसरा तरीका है फोन कॉल द्वारा सम्पर्क करने का। ईमेल द्वारा सम्पर्क करने के लिए आपको अपने फोन या लैपटॉप से बजाज फिनसर्व के कस्टमर केयर को wecare@bajajfinserv.in पर मेल करना होता है। यदि आप मोबाइल से मेल करते हैं तो आपको अपने मोबाइल के मेनू में जीमेल पर क्लिक करना है।


Bajaj finserv customer care email id

उसके बाद कंपोज पर क्लिक करना है। क्लिक करने के टू में बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर का ईमेल आईडी wecare@bajajfinserv.in भरना है। और सब्जेक्ट में जिस विषय के बारे में लिखना चाहते हैं वह टाइप कर देना है। इसके नीचे कंपोज ईमेल में जो आप कस्टमर केयर को बताना चाहते हैं वह यहाँ विस्तार से टाइप कर दीजिए साथ ही आप अपना मोबाइल नंबर भी टाइप कर दीजिए जिससे कस्टमर केयर के अधिकारी आपसे सम्पर्क कर सकेंगे। उसके बाद शेयर बटन पर क्लिक करके मेल को सेंड कर दीजिए। आपके द्वारा सेंड किये गए मेल को देखने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे।


Bajaj finserv customer se kaise baat karen

दूसरा तरीका है फोन कॉल द्वारा बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट करने का। यह तरीका बिलकुल आसान है। फोन कॉल द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर से कॉन्टेक्ट कर सकता है। लेकिन इसके लिए आपको बजाज फिनसर्व में रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कॉल करना होगा। यदि आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल करते हैं तो आप कम्प्यूटर में रिकॉर्ड की गई ऑडियो 1 दवाये 2 दवाये को ही सुनते रहेंगें।


Bajaj finserv customer care number

बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर से सम्पर्क करने के लिए आपको अपने रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8698010101  डायल करके कम्प्यूटर द्वारा रिकॉर्ड ऑडियो को सुनकर पहले 2 दबाये उसके बाद 3 दबाये 1 उसके बाद फिर 2 दबाये और लास्ट में कस्टमर केयर से बात करने के लिए 0 दबाये। इस पुरे प्रोसेस में आपको 1 से 2 मिनट का समय लगेगा। तो अब आप समझ गए होंगें की बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर से किस तरह से कॉन्टेक्ट कर सकते है। बजाज फिनसर्व को लेकर यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment