Breaking

Saturday, June 4, 2022

Phone Pe KYC Cyber Crime Harnaut Sabnahua

Phone Pe KYC के नाम पर App इन्स्टाल करवाया, App इन्स्टाल करते ही बैंक खाता से कट गया 1 लाख 41 हजार रुपया

Cyber Crime Harnaut Sabnahua
Cyber Crime Harnaut Sabnahua

Harnaut Sabnahua

डिजिटल दुनिया के बढ़ते इस दौर में कई तरह के काम आसान हो गए है। वही इससे जुड़ी समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। आपकी छोटी सी भूल आपके लिए बड़ी समस्या बन सकता है। देश में बढ़ते Cyber Crime को देखते हुये सरकार और बैंको द्वारा लोगों को सावधान रहने के लिए सूचित किया जाता है। इसके वावजूद भी लोग झांसे मे आकार कुछ ऐसा कर जाते है। जिसके बाद उन्हे पछताना पड़ता है।

 

Cyber Crime Harnaut Sabnahua

Cyber Crime से जुड़े कई तरह के मामले हम अखबारों और न्यूज पोर्टल में पढ़ते है। लेकिन जब ऐसी घटना हमारे आस-पास होती है तो हम अपने कान खड़े कर लेते है। Cyber Crime से जुड़ा ऐसा ही एक मामला हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ गाँव से सामने आया है। सबनहुआ गाँव के निवासी विजय साव के पुत्र राजू कुमार के बैंक खाता से Cyber Crime के द्वारा 1 लाख 41 हजार 2 सौ 5 रुपया निकाल लिया जाता है।

 

Cyber Crime Phone Pe KYC

दरअसल राजू कुमार के मोबाइल पर एक कॉल आता है। जिसमें Phone Pe का अधिकारी होने की बात कहा जाता है। और KYC के नाम पर एक App का लिंक भेजकर उसे इन्स्टाल करवाया जाता है। App इन्स्टाल करते ही राजू कुमार के बैंक खाता से 09 बार ट्रांजेक्सन करके कुल 1 लाख 41 हजार 2 सौ 5 रुपया निकाल लिया जाता है। इस घटना के बाद राजू कुमार ने इसकी सूचना हरनौत थाना को देकर एफ़आईआर दर्ज करवाया है।

No comments:

Post a Comment