Breaking

Monday, September 5, 2022

SBI Best Health Insurance Plans 2022

SBI best scheme 2022 ! जमा करें 11,425 रुपया बुरे वक़्त में मिलेगा 5 लाख का फायदा

sbi arogya supreme
sbi arogya supreme
SBI Best Health Insurance Plans 2022

SBI के इस प्लान में एक बार 11,425 रुपया निवेश करने पर पॉलिसी धारक को 5 लाख रुपये का फायदा बुरे वक़्त में मिलेगा। कोई व्यक्ति जब रुपये कमाने लगता है तो वह कुछ रकम को जमा करने के बारे में जरूर सोचता है। इसके लिए वह बैंक में सेविंग या फिक्स डिपॉजिट करता है। लेकिन बैंक में सेविंग या फिक्स डिपॉजिट करने से उसे जमा किये गए रकम का उचित लाभ नहीं मिलता है। या यु कहे की जमा किये गए रकम का मुनाफा उसे कम मिलता है। इसलिए आज हम बात करेंगे कि SBI के इस प्लान में मात्र 11,425 रूपये जमा करने के बाद आप 5 लाख रुपये का लाभ बुरे वक़्त में ले सकते हैं।


SBI Health Insurance Policy

कोई व्यक्ति अपने परिवार की ख़ुशी, सुविधा और सुरक्षा के लिए रूपये कमाता है। रूपये कमाने के पीछे उसका मकसद होता है कि उसका परिवार हमेशा खुश रहे। इसके लिए वह कुछ रकम जमा भी करता है जो बुरे वक़्त में काम आ सके। लेकिन बुरे वक़्त का आना और जाना कुदरत के मर्जी से होता है। इस पर इंसान का कोई जोड़ नहीं चलता है। यदि किसी के जीवन में बुरा वक़्त आने बाला है तो इंसान कितना भी जोड़ लगा ले उसे रोक नहीं सकता है लेकिन बुरे वक़्त से लड़ने की तैयारी वह पहले से कर सकता है। जिससे कुछ हद तक बुरे वक़्त का प्रभाव कम पड़ेगा।


SBI Best Health Insurance Policy

यदि कोई व्यक्ति अपने कमाई का कुछ हिस्सा 3-4 लाख रुपये जमा करके रखता है। और उसे कोई गम्भीर बीमारी हो जाता है। जिसमें 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाता है। तो ऐसे में उस व्यक्ति के पास जमा पूंजी के नाम पर कुछ नहीं बचेगा। और यही उस व्यक्ति का बुरा वक़्त कहा जा सकता है। बुरा वक़्त से बचा तो नहीं जा सकता है लेकिन उसे SBI के इस प्लान से कम किया जा सकता है। SBI के इस प्लान में मात्र 11,425 रूपये जमा करने के पर 5 लाख रुपये का हेल्थ इन्सुरेंस मिल जाता है। जिसमें गम्भीर बीमारी होने पर पॉलिसी धारक के इलाज का सारा खर्च बिमा कम्पनी उठाती करती है।


SBI Arogya Supreme Policy

SBI के Arogya Supreme Policy में 11,425 रूपये एक बार निवेश करने पर पालिसी धारक को एक साल के लिए 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिल जाता है। वही यदि कोई व्यक्ति एक साथ दो लोगों का बीमा करवाता है तो उसे प्रीमियम में भी छूट मिल जाता है। यानि यदि कोई व्यक्ति अपने साथ अपने माता पिता या पत्नी का इन्सुरेंस करवाता है तो उसे दोगुना प्रीमियम नहीं जमा करना पड़ेगा। उसे दोगुना प्रीमियम से कुछ कम रकम ही जमा करना होगा। SBI जेनरल इन्सुरेंस का यह हेल्थ प्लान कई कम्पनियों के हेल्थ इंश्योरेंस से सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। जिसे आप पॉलिसी बाजार या किसी अन्य एप्प में जाकर फ़िल्टर करके चेक कर सकते हैं। पॉलिसी बाजार द्वारा इस इन्सुरेंस को ऑनलाइन लेने पर कुछ अतिरिक्त छूट भी मिल जाता है। और आधे घंटे के अंदर ही आपका इन्सुरेंस अप्रुभल हो जाता है।


SBI Health Insurance

किसी भी इन्सुरेंस में रकम निवेश करने से पहले उस इन्सुरेंस के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद ही रकम निवेश करें। क्योकि समय के साथ साथ इस तरह के प्लान में बदलाव होते रहता है। SBI जेनरल हेल्थ इंश्योरेंस आरोग्य सुप्रीम पॉलिसी के बारे में यह जानकारी आपको कैसा लगा और इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में हमें जरूर बताइये।

No comments:

Post a Comment