बख्तियारपुर के घांघ में युवक को गोली मारकर
किया घायल, प्राथमिक उपचार के बाद PMCH
रेफर Youth shot in Bakhtiyarpur Ghangh
![]() |
| घायल युवक अभिषेक कुमार |
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के विते दिन 4 जुलाई सोमवार की देर
शाम घांघ गाँव में अभिषेक कुमार नामक एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना
की सुचना स्थानीय थाना को मिलने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द बख्तियारपुर लाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द बख्तियारपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार
के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे PMCH रेफर कर दिया। चिकित्सकों
ने बताया कि घायल युवक खतरे से बाहर है। गोली उसके गाल को चीरते हुए निकल गया है। वही
इस घटना के बाद बख्तियारपुर थाना छानबीन करने में जुट गई है।

No comments:
Post a Comment