पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का पार्थिव
शरीर पहुँचा बख्तियारपुर, समर्थकों ने नम आँखों से किया विदा। Former
minister late Narendra Singh reached Bakhtiyarpur
पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर |
पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का पार्थिव
शरीर पटना से जमुई जाने के क्रम में बख्तियारपुर के फोर लेन स्थित मोड़ के पास रुका
जहाँ समर्थकों ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नम आँखों से विदा किया। और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना
किया।
पूर्व मंत्री
स्वर्गीय नरेंद्र सिंह का निधन कैसे हुआ
आपको बताते चलें कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र
सिंह लिवर की बीमारी से ग्रसित थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज पटना
के बिग अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था। आज सोमवार को उन्होंने पटना के बिग अपोलो हॉस्पिटल
में अंतिम सांसे लिया।
कौन थे पूर्व
मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह जमुई जिला
के रहने वाले और राजपूत समाज से थे। वे 1974 के जेपी आंदोलन के
प्रखर सेनानी थे। वे लालू यादव और नितीश कुमार के करीबी थे। और बिहार सरकार में स्वास्थ्य
एवं कृषि मंत्री रह चुके थे। उनका पुत्र सुमित सिंह फिलहाल नितीश केबिनेट के मंत्री
है। स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निधन से राजनितिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।
No comments:
Post a Comment