फल गोदाम में बैठे चार लोगों को अनियंत्रत पिकअप वाहन ने रौंदा, तीन घायल और एक की मौके पर मौत Uncontrolled pickup vehicle trampled four people.
फल गोदाम में घुसा पिकअप वाहन |
Barh News
बाढ़ के गुलाबबाग के पास फल गोदाम के मालिक मोहम्मद मुस्ताक अपने कुछ साथियों
के साथ दिन भर बेचे गए फलों का हिसाब मिला रहे थे। तभी अचानक से अनियंत्रित एक पिकअप
वाहन रेलिंग से टकराते हुए फल गोदाम में आकर घुस गई। और गोदाम में बैठे चारों फल कारोबारियों
को कुचल दिया। पिकअप वाहन को गोदाम में घुसते देख आस-पास के लोग दौड़कर आये। और पिकअप
वाहन के नीचे दबे सभी फल कारोबारियों को किसी तरह बाहर निकाला।
अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़
इस घटना के बाद एक 60 वर्षीय फल कारोबारी मोहम्मद मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन अन्य
फल कारोबारी बुरी तरह से घायल हो गए। घायल तीनों फल कारोबारी को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडलीय
अस्पताल ले जाया गया। जिसमें से मोहम्मद फारुख को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज
के लिए PMCH रेफर कर दिया गया। वही घायल मोहम्मद भतु और मोहम्मद
मुस्तफा का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
पिकअप वाहन चालक
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन का चालक काजीचक निवासी कल्लू यादव नशे की हालत में वाहन चला रहा था। जिसे गुस्साये लोगों की भीड़ ने लात-घुस्से ईंट-पत्थर से पीटपीट कर अधमरा कर दिया। लोगों की भीड़ से वाहन चालक को बचाने गए प्रशासन से भी गुस्साये लोगों ने हाथापाई किया। और सड़क पर ईंट पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे घण्टों तक यातायात बाधित रहा। प्रशासन द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने के बाद भीड़ पर काबू किया गया। और सड़क जाम से आम लोगों को मुक्ति मिला।
No comments:
Post a Comment