बख्तियारपुर के गंगा नदी में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Chief Minister Nitish Kumar reached Bakhtiyarpur
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे बख्तियारपुर |
आज मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के गंगा नदी में चल रहे कार्यो का जायजा लेने के लिए पहुँचे। बख्तियारपुर के गंगा नदी का जल घाट तक पहुंचाने के लिए गंगा तट पर पछले कई हप्तों से मिटटी उड़ाही का कार्य चल रहा है। जिसका जायजा लेने के लिए आज मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुँचे।
बख्तियारपुर गंगा नदी में विकास कार्य
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन 13 जून को ही गंगा नदी के मुख्य धारा और उपधारा के बीच बने बाँध की मिट्टी को कुदाल से हटाकर कर दिया था। उसके बाद से गंगा नदी का जल नये उपधारा में प्रवाहित होने लगा था। नए उपधारा की चौड़ाई छोटा होने की बजह से कम मात्रा में जल का संग्रह हुआ। जिससे बख्तियारपुर बासियों को कोई खास लाभ नहीं मिला।
बख्तियारपुर गंगा नदी में कार्यो का जायजा लेते CM नितीश कुमार |
इन बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुये एवं गंगा नदी के किनारे रवाइच घाट से रानीसराय घाट तक रिवर फ्रंट बनाने साथ ही पार्क विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 जून को ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया था। उसी कार्यो का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुँचे।
No comments:
Post a Comment