पटना बख्तियारपुर हाईवे सड़क हादसा में लोको पायलट सहित सगे भाई की मौत
Patna Bakhtiyarpur Highway Road Accident |
Patna Bakhtiyarpur Highway Road Accident
हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गाँव के निवासी शत्रुघ्न सिंह के चार पुत्रों में अरविन्द सिंह सबसे बड़े थे। वही अभिजीत सिंह तीसरे स्थान पर थे। जो लोको पायलट के रूप में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित थे। और छुट्टी पर घर आये थे। अभिजीत सिंह की एक दो वर्षीय बेटी और अरविन्द सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है। दोनों सगे भाई एक बाइक पर सवार होकर अपने घर बस्ती गाँव से खुसरूपुर किसी रिश्तेदार के यहाँ जा रहे थे।
Salimpur Police Station
घटना सालिमपुर थाना क्षेत्र के पटना बख्तियारपुर फोर लेन जगदम्बा स्थान मंदिर के पास बीते दिन मंगलवार की देर शाम को हुई है। बताया जा रहा है बाइक पर सवार दोनों भाई जैसे ही मंदिर की ओर जाने के लिए बाइक को मोड़ा सामने से आ रहा एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गई। लेकिन टक्कर इतना भयानक था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
Bath Hospital
घटना की जानकारी सालिमपुर थाना को मिलने के बाद प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनो को शौप दिया गया। परिजनों ने दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर कर दिया।
No comments:
Post a Comment