पंचतत्व में विलीन हो गया बख्तियारपुर के सीआरपीएफ़ जवान शिवशंकर प्रसाद का पार्थिक शरीर, पुलवामा में स्ंदिग्ध हालत में हुई थी मौत
Bakhtiyarpur CRPF Jawan Shivshankar Prasad
Bakhtiyarpur CRPF Jawan Shivshankar Prasad
बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के राघोपुर चर्च के पास के निवासी स्वर्गीय जयकान्त राय के 52 वर्षीय पुत्र शिव शंकर प्रसाद सीआरपीएफ़ के 182 बटालियन में हेड कांस्टेबल के रूप में पुलवामा में तैनात थे। जहाँ इनकी मौत 01 जून बुधवार को स्ंदिग्ध हालत में हो गई। जिसकी सूचना परिवार के लोगो पत्नी- वीणा देवी, पुत्री- माधुरी, काजल, खुशी और पुत्र- ज्योति रंजन को मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Bakhtiyarpur News
घटना के अगले दिन गुरुवार को उनका पार्थिक शरीर बख्तियारपुर लाया गया। जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने शिवशंकर प्रसाद के पार्थिक शरीर को तिरंगा झण्डा में लपेटकर बख्तियारपुर नगर क्षेत्र से घोसवरी गंगा नदी के घाट तक शव यात्रा निकाला। जिसमें भाड़ी संख्या में लोग शामिल हुये। इस शव यात्रा के दौरान पूरा इलाका गम के माहौल में डूब गया।
सीआरपीएफ़ जवान शिवशंकर प्रसाद अंतिम विदाई
सीआरपीएफ़ जवान शिवशंकर प्रसाद का पार्थिक शरीर घोसवरी के गंगा घाट पहुँचने के बाद शव के साथ आए सीआरपीएफ़ के जवानो ने सलामी दिया। और पुत्र ज्योति रंजन ने मुखाग्नि देकर अपने पिता को अंतिम विदाई दी। इसके साथ ही पंचतत्व में विलीन हो गया बख्तियारपुर के सीआरपीएफ़ जवान शिवशंकर प्रसाद का पार्थिक शरीर।
No comments:
Post a Comment