Breaking

Thursday, June 23, 2022

Liquor traders of Bakhtiyarpur Madhopur arrested

बख्तियारपुर के नया टोला माधोपुर और टेकाबिघा के शराब कारोबारी दो व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार। Liquor traders of Bakhtiyarpur Madhopur arrested

नया टोला माधोपुर में छापेमारी करते हुये
नया टोला माधोपुर में छापेमारी करते हुये

Bakhtiyarpur Police Station

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गुरुवार को बख्तियारपुर के नया टोला माधोपुर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 120 लीटर देशी शराब बरामद किया। इस संबंध में प्रशासन ने मिडिया को बताया कि डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी कर बख्तियारपुर के नया टोला माधोपुर के एक घर में छापेमारी कर देशी शराब बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान देशी शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शराब कारोबारी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Salimpur Police Station

वही शराब से जुड़ा दूसरा मामला सालिमपुर थाना से सामने आया है। स्कूटी पर सवार होकर शराब कारोबारी शराब की खेप को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर सालिमपुर थाना ने शराब के साथ स्कूटी सवार टेकाबिघा निवासी को धर दबोचा। गिरफ्तार शराब कारोबारी को सालिमपुर थाना ने आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी
डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी करते प्रशासन 

Bakhtiyarpur News

आपको बताते चले की बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद, बिहार में शराब पीना, शराब बेचना और शराब का भंडारण करना गैर कानूनी माना जाता है, इसके बावजूद भी कानून की परवाह किये बगैर लोग शराब पीते हैं।

No comments:

Post a Comment