बख्तियारपुर के ग्यासपुर में
गंगा नदी
पर बना
पीपापुल खोले
जाने से दियारा वासियों को हो रहा है परेशानी, वही नाविकों के लिए
महीनों बाद
आया कमाई
करने का सीजन
ग्यासपुर पीपापुल |
प्रखण्ड कार्यालय बख्तियारपुर
बख्तियारपुर के ग्यासपुर में गंगा नदी पर बना पीपापुल को प्रशासन द्वारा खोल दिया गया है। जिससे दियारा क्षेत्र के वासियों का प्रखण्ड कार्यालय से संपर्क टूट सा गया है। अब उन्हे प्रखण्ड कार्यालय या कहीं और आने-जाने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है। आने बाले कुछ दिनों में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से पीपापुल को नदी में बह का डर बना रहता है, इसलिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पीपापुल को खोल दिया गया है।
बख्तियारपुर दियारावासी
पीपापुल खुल
जाने से अब दियारा
वासियों को परेशानियों का सामना करना
पर रहा
है। अब गंगा नदी
को आर-पार करने
के लिए
उन्हे नाव
का सहारा
लेना पड़ता
है। आपको
बताते चले
की इस पुल के सहारे दियारा
क्षेत्र के कई गाँव
के लोग
गंगा नदी
के इस पार आते-जाते थे।
ग्यासपुर गंगा नदी में नाव पर सवार होते यात्री |
ग्यासपुर पीपापुल
बताया जा रहा है की इस घाट पर कई ऐसे
नाविक है जिसका रोजी-रोटी नाव
से ही चलता है।
लेकिन जब पीपापुल लगा
हुआ था तो उनका
रोजगार मंदा
हो गया
था। सभी
यात्री पुल
से ही सफर करते
थे, उन्हे पूछने
के लिए
भी कोई
नहीं आता
था। जिससे
नाविको को कोई दूसरा
काम करना
पड़ता था।
लेकिन गंगा
नदी में
पीपापुल खुल
जाने से नाविकों के लिए अच्छे
दिन आ गये है।
नाविक इसी
दिन का इंतजार करते
है की कब पीपापुल खुलेगा, और उन्हे
कमाई करने
का मौका
मिलेगा।
No comments:
Post a Comment