Breaking

Sunday, May 29, 2022

Three lakh fifty thousand rupees were looted from the elderly in Khusrupur

पोती की शादी में ख़रीदारी का साढ़े तीन लाख रुपए लेकर जा रहे दादा को घात लगाए हमलावरों ने अधमरा करने के बाद लूटा

Khusrupur Thana
Khusrupur Thana

Three lakh fifty thousand rupees were looted from the elderly in Khusrupur

घटना खुसरुपूर थाना क्षेत्र के लोदीपुर मंसूरपुर गाँव का है। इस गाँव के 65 वर्षीय चन्द्रिका सिंह अपने पोती की शादी में ख़रीदारी का साढ़े तीन लाख रुपए लेकर जा रहे थे। जिसमे से कुछ रुपए ज्वेलरी वाले को देना था, कुछ रुपए कपड़ा वाले को देना था और कुछ रुपए किराना वाले को देना था। लेकिन जैसे ही वे एक सुनसान जगह बड़ा हसनपुर कब्रिस्तान के पास पहुँचे, तभी पहले से घात लगाए कुछ हमलावरो ने इनपर हमला कर दिया।

Khusrupur Thana

खुसरुपूर थाना में दर्ज किए गए एफ़आईआर के अनुसार हमला करने बाला कुल छः व्यक्ति था। जिसकी पहचान पीड़ित व्यक्ति द्वारा कर लिया गया है। हमलावरों ने इनके सिर पर जान मारने की नियत से लाठी और रड से कई बार प्रहार किया। जिससे वे जख्मी होकर जमीन पर गिर गए। जमीन पर गिरने के बाद भी हमलावर लगातार इनपर हमला करता रहा और जेब में रखा साढ़े तीन लाख रूपये निकाल कर फरार हो गया।

Khusrupur News

शोरगुल सुनने के बाद स्थानीय लोग जमा होने लगे। स्थानीय लोगो द्वारा इनकी पहचान कर इनके परिजनो को बुलाया गया। परिजनो द्वारा इन्हे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुसरुपूर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच पुलिस पदाधिकारी के सामने पीड़ित व्यक्ति चन्द्रिका सिंह ने अपना ब्यान दर्ज करवाया।

खुसरुपूर थाना

इस हमला में चन्द्रिका सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए है। सिर पर गहरा चोट है, दाहिना हांथ और दाहिना पैर की हड्डी टूट गया है। वही हमलावरों की पहचान महेश यादव, झगरु यादव, लक्ष्मण कुमार, दिलीप यादव, अशोक यादव और मुकेश यादव के रूप में किया गया है। ये सभी हमलावर लोदीपुर मंसूरपुर गाँव का रहने बाला है।

 

No comments:

Post a Comment