जगदंबा स्थान करौटा मंदिर में महिलाओं के आभूषण खींचने बाली को श्रद्धालुओं ने रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने चोरनी के पास से बरामद किया और भी चोरी के कई आभूषण
Jagdamba Sthan Narauli Karauta Patna Bihar |
Shri Jagdamba Mandir Narauli Karauta Patna
जगदम्बा स्थान नरौली करौटा मंदिर में हर रोज की अपेक्षा शनिवार और मंगलवार को भक्तो की भीड़ ज्यादा रहता है। जिसके कारण चोरों का धंधा भी फलने फूलने लगता है। हालांकि मंदिर की दीवारों पर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है। गहने पहनकर महिलायें मंदिर में प्रवेश न करें। कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुये है। और लिखा हुआ भी है आप कैमरे की निगरानी में है। इसके बावजूद भी यदि किस का गहना चोरी हो जाता है तो इसमें मंदिर प्रशासन की कोई गलती नहीं है। आभूषण पहने श्रद्धालुओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
जगदम्बा स्थान नरौली करौटा पटना बिहार
जगदंबा स्थान करौटा मंदिर में आभूषण चारी का यह घटना 60 वर्षीय बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के निवासी छोटन राय के परिवार के सदस्यों के साथ एवं अन्य कई श्रद्धालुओं के साथ हुआ। छोटन राय अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर प्रांगण में पुजा करने आए हुये थे। पुजा करने के बाद जब सबलोग एक जगह इकट्ठा हुये तो पता चला की उनकी पुत्री का मंगलसूत्र किसी ने गले से खींच लिया। तो सबलोग मंदिर प्रांगण में ही मंगलसूत्र ढूंढने लगे।
Jagdamba Mandir Karauta
इसी दौरान किसी श्रद्धालु का सोने की चैन खींचते हुये एक महिला पकड़ा गई। जिसे भक्तों की भीड़ ने मंदिर प्रशासन को सौप दिया। जब महिला की तलाशी लिया गया तो उसके यहाँ से मंगलसूत्र के साथ कई और चोरी किए गए आभूषण, मोबाइल और कुछ नगदी बरामद किया गया। मंदिर में उपस्थित प्रशासन द्वारा पुछे जाने पर वह महिला अपना नाम उषा देवी, पति का नाम अशोक बिन्द और घर तेलहरा बताती है।
Jagdamba Sthan Narauli Karauta Patna Bihar
बिहार बाइट्स (Bihar Bites) आपसे अपील करता है की यदि आप भी किसी मंदिर में पुजा करने जाते है या किसी भीड़-भाड़ बाली जगह पर जाते है तो कीमती आभूषण पहनकर बिलकुल न जाए। सतर्क रहे सुरक्षित रहें
No comments:
Post a Comment