Breaking

Monday, May 30, 2022

Father's son divided in a film way Khusrupur News

जमीन जायदाद के साथ फिल्मी तरीके से माँ बाप का बेटे ने किया बंटवारा, एक-एक महीने चार बेटों ने रखा लेकिन जब पांचवे बेटे का नंबर आया तो हो गया कांड

Khusrupur News
Khusrupur News

60 वर्षीय राजबलम यादव का छः बेटों का भरापूरा परिवार है। राजबलम यादव बैकटपुर सहिमचक के रहने बाले है। जो खुसरुपूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। राजबलम यादव ने अपने सभी बेटे के कहने पर आपसी सहमति से जमीन जायदाद का बंटवारा करके दे दिया। जब माँ-बाप को रखने की बारी आया तो यह तय किया गया की सभी बेटे को बारी-बारी से एक-एक महिना माँ-बाप को रखना होगा। जिसे सबने मंजूर कर लिया।

 

Khusrupur News

चार बेटों के साथ बारी-बारी से चार महिना तक रहने के बाद जब पांचवे बेटे का नंबर आया तो राजबलम यादव अपनी पत्नी के साथ पांचवे बेटे शैलेस सिंह के साथ रहने गए। कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला। 23 मई सोमवार को संध्या करीब 7 बजे वे अपने दालन पर बैठे थे। उधर घर पर उनकी पत्नी और बहू में खाना खाने को लेकर कहासुनी होने लगा। कहासुनी धीरे धीरे गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया।

 

Khusrupur Thana

बात इतना बढ़ गया की बहू ने अपने मायके फोन करके भाई को बुला लिया। बहू के मायके में चार भाई है। जिसमें से एक ने शराब पी रखा था। सभी ने मिलकर राजबलम यादव की पत्नी के साथ मारपीट किया। तथा बहू के एक भाई ने शराब के नशे में घर में रखा गरासा से राजबलम यादव की पत्नी के सिर पर बार किया। जिससे उनकी पत्नी का सिर फट गया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

 

Khusrupur Police Station

घर में सोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने झगड़ा शांत करवाया। और बेहोश पड़ी राजबलम यादव की पत्नी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया जहाँ से उसे पटना रेफर कर दिया गया। राजबलम यादव कहते है की जब हम बचाव करने गए तो मेरे बेटे ने ही मुझपर लाठी से हमला किया। और जब भी हम अपने बेटे से खर्च के लिए पैसे मांगते है तो वह गाली-गलौज करने लगता है।

No comments:

Post a Comment