पति हर रोज शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित करता था, परेशान पत्नी ने पति के खिलाफ थाना में करवाया एफ़आईआर दर्ज
अथमलगोला थाना |
Wife filed FIR against husband
वैसे तो पूरे बिहार में
पिछले कई वर्षो से शराब बंदी लागू है। लेकिन यह कितना सफल है वह बिहार की जनता अच्छी
तरह से जानती है। शराब बंदी को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार ने कड़े कानून बनाये है।
जिसके तहत शराब बेचना और शराब पीना दोनों अपराध माना जाता है। इसके बावजूद लोग कानून
की परवाह किए बेगैर गैर कानूनी ढंग से शराब बेचते और पीते है। जिसकी खबरें आये दिन
समाचार पत्रो और न्यूज पोर्टल मे प्रकाशित होते रहता है।
Athmalgola News
ऐसा ही एक मामला हालही
में बाढ़ अथमलगोला थाना क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें पति हर रोज शराब पीकर पत्नी
को प्रताड़ित करता था, परेशान होकर पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अथमलगोला
थाना में एफ़आईआर दर्ज करवाया। अथमलगोला थाना क्षेत्र के जमालपुर गाँव के निवासी पीड़ित
लखपति देवी ने अपने पति दिनेश पासवान पर यह आरोप लगाया है की वह हर रोज शराब पीकर घर
आता है, उसके साथ गाली-गलौज करता है, घर
में रखा समान तोड़ देता है और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है।
Barh News
पीड़ित पत्नी लखपति देवी ने अथमलगोला थाना अध्यक्ष से निवेदन पूर्वक लिखित रूप से यह आग्रह किया है की उसके पति दिनेश पासवान हर रोज शराब पीकर घर में अशांति फैलाता है और उसके साथ अभद्र व्यवहार करता है।
यहाँ पढ़िये:- एसबीआई लाइफ के स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान
में 12 वर्षो तक प्रति वर्ष 30 हजार रुपया निवेश करने पर
पॉलिसी धारक को 5 लाख 22 हजार 5 सौ 22 रुपए मिलेगा।
No comments:
Post a Comment