Breaking

Saturday, April 9, 2022

Sbi Life Smart Wealth Builder Review

 

Sbi Life Smart Wealth Builder Review
एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर 

आज के इस संदेश में हम बात करेंगे एसबीआई लाइफ के स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान के बारे में। एसबीआई लाइफ  के इस प्लान में कई तरह के बदलाव किया गया है। जिससे पॉलिसी होल्डर को पहले से अधिक सुबिधा मिलने बाला है। एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर एक यूलिप (ULIP) प्लान है। जिसका मतलब होता है युनीक लिंक इंसुरेंस प्लान। यानि इंसुरेंस और इनवेसमेंट का कॉम्बो पैक। इस प्लान में रकम निवेश करने पर पॉलिसी धारक को इंसुरेंस और इनवेसमेंट दोनों का बेनीफिट मिलता है। यानि इसमें पॉलिसी होल्डर को जीबन बीमा के साथ मेचूरिटी बेनीफिट भी मिलता है। इस प्लान के तहत मेचूरिटी बेनीफिट के साथ मिलने बाला बोनस मार्केट वैल्यू पर आधारित है। और मार्केट वैल्यू के अनुसार ही मेचूरिटी बेनीफिट के साथ मिलने बाला बोनस में उतार चढ़ाव होते रहता है। 

Sbi Life Smart Wealth Builder Review

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर फ्री लुक पीरियड 

एसबीआई लाइफ के स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान में पॉलिसी होल्डर को 15 से 30 दिनो का फ्री लुक पीरियड दिया जाता है। यानि पॉलिसी लेने के बाद यदि पॉलिसी होल्डर को बीमा पसंद नहीं आता है तो वह उस पॉलिसी को 15 से 30 दिनो के अंदर बंद करके रकम वापस ले सकता है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर आयु सीमा 

इस पॉलिसी को लेने के लिए पॉलिसी धारक का न्यूनतम उम्र सीमा पहले 5 वर्ष था लेकिन अब न्यूनतम उम्र सीमा 2 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 बर्ष कर दिया गया है। यानि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 55 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति इस पॉलिसी को नहीं ले सकता है। इसमें मेचूरिटी के समय आयु सीमा 18 से 70 वर्ष निर्धारित किया गया है।

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान टाइप 

एसबीआई लाइफ के इस पॉलिसी में तीन प्लान टाइप रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल प्रीमियम में उपलब्ध है। यानि इस पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने के लिए पॉलिसी धारक रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल प्रीमियम मे से किसी एक का चयन करके प्रीमियम जमा कर सकता है।

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर रेगुलर प्रीमियम  

रेगुलर प्रीमियम मतलब होता है जीतने वर्ष का पॉलिसी टर्म होगा पॉलिसी धारक को उतने वर्ष तक प्रीमियम जमा करते रहना होगा। एसबीआई लाइफ के स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान मे रेगुलर प्रीमियम के तहत 12 से 30 वर्ष का पॉलिसी टर्म है, तो इसी पॉलिसी टर्म के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करना होगा। यानि पॉलिसी होल्डर द्वारा 12 वर्ष से 30 वर्ष के बीच मे से जीतने वर्ष के लिए पॉलिसी टर्म का चयन किया जाएगा, पॉलिसी होल्डर को उतने वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करते रहना होगा।

Benefit Of Sbi Life Smart Wealth Builder

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर लिमिटेड प्रीमियम  

लिमिटेड प्रीमियम के तहत एसबीआई लाइफ के इस प्लान में तीन तरह के पॉलिसी टर्म दिया गया है। पहला पॉलिसी टर्म है 12 से 14 साल के लिए, इसमें पॉलिसी धारक को 7 वर्षो तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। दूसरा पॉलिसी टर्म है 15 से 19 साल के लिए इसमें पॉलिसी धारक को 7 वर्ष, 10 वर्ष और 12 वर्ष में से किसी एक का चयन करके, उतने वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। और तीसरा पॉलिसी टर्म है 20 से 30 वर्ष इसमें पॉलिसी धारक को 7 वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष और 15 वर्ष में से किसी एक का चयन करके, उतने वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान कर सकता है।

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर सिंगल प्रीमियम 

सिंगल प्रीमियम का मतलब होता है एक बार भुगतान, यानि पॉलिसी टर्म चाहे जीतने वर्ष का है पॉलिसी धारक को सिर्फ एक ही बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके अनुसार एसबीआई लाइफ के इस सिंगल प्रीमियम में पॉलिसी टर्म 5 से 30 वर्ष निधारित किया गया है। इसका प्रीमियम पॉलिसी धारक को सिर्फ एक ही बार जमा करना होगा। 

एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्रीमियम पेमेंट टाइप 

एसबीआई लाइफ के इस प्लान मे प्रीमियम पेमेंट का भुगतान करने के लिए रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल प्लान टाइप के अनुसार प्रीमियम का पेमेंट करना होता है। जिसके तहत रेगुलर प्लान टाइप का चयन करने पर पॉलिसी होल्डर को कम से कम 30 हजार रुपए प्रति वर्ष जमा करना होगा। वही लिमिटेड प्लान टाइप का चयन करने पर पॉलिसी होल्डर को कम से कम 40 हजार रुपये प्रति वर्ष जमा करना होगा। और सिंगल प्लान टाइप का चयन करने पर पॉलिसी हो होल्डर को कम से कम 65 हजार रुपये प्रति वर्ष जमा करना होगा।

एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ बिल्डर बेसिक सम एसोड 

एसबीआई लाइफ के इस प्लान में पॉलिसी लेते समय रेगुलर और लिमिटेड पेमेंट टर्म का चयन करने पर बेसिक सम एसोड, जमा किया गया वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना होगा। जो नोमनी को दिया जाता है। वही पॉलिसी लेते समय सिंगल पेमेंट टर्म का चयन करने पर बेसिक सम एसोड, जमा किया गया सिंगल प्रीमियम का 1.25 गुना होगा।

एसबीआई लाइफ का स्मार्ट वेल्थ बिल्डर सरेंडर वैल्यू 

एसबीआई लाइफ का यह पॉलिसी एक यूलिप (ULIP) प्लान है। जिसका मतलब होता है युनीक लिंक इंसुरेंस प्लान। यानि इंसुरेंस और इनवेसमेंट का कॉम्बो पैक। इस प्लान में पॉलिसी होल्डर द्वारा निवेश किया गया रकम का कुछ हिस्सा इनवेसमेंट में लगा दिया जाता है। इसलिए इस प्लान में 5 साल तक निवेश करने के बाद ही सरेंडर वैल्यू दिया जाता है। 5 साल से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर पॉलिसी धारक को सरेंडर वैल्यू लेने के लिए 5 साल तक इंतजार करना होगा उसके बाद मार्केट वैल्यू के अनुसार और कई तरह के सर्विस चार्ज काटकर ही रकम लौटाया जाएगा। वही 5 साल तक प्रीमियम जमा करने के 6 या 7 साल बाद यदि पॉलिसी धारक इस प्लान को सरेंडर करता है तो उसे जमा किया गया प्रीमियम में से कई तरह के सर्विस चार्ज काटकर रकम वापस किया जाता है। 

Smart Wealth Builder Sbi Life

तो चलिये एक उदाहरण से समझते है 

यदि पॉलिसी धारक का उम्र 30 वर्ष है और वह एसबीआई लाइफ के स्मार्ट वेल्थ बिल्डर प्लान में प्रति वर्ष 30 हजार रुपए जमा करता है। तो पॉलिसी होल्डर कितने वर्षो तक यह रकम जमा करना होगा? या मेचूरिटी बेनीफिट कितना मिलेगा? यदि पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाता है तो उसके नोमनी को मृत्यु लाभ कितना मिलेगा। कोलकुलेसन के बाद जो सामने आया है उसके अनुसार एसबीआई लाइफ के इस प्लान में सबसे कम प्रीमियम 30 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। तो पॉलिसी होल्डर को इसके लिए रेगुलर प्लान टाइप का चयन करना होगा। पॉलिसी टर्म और प्रीमियम पेमेंट टर्म 12 साल होगा। यानि पॉलिसी होल्डर को 12 वर्षो तक हर साल 30 हजार रुपए जमा करना होगा। जिसका सम एसोड 3 लाख रुपए होता है। यानि पॉलिसी होल्डर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर नोमनी को डेथ बेनीफिट के रूप में 3 लाख रुपया दिया जाएगा। यदि पॉलिसी होल्डर के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं होता है तो मेचूरिटी पूरा होने पर मार्केट वैल्यू के अनुसार यदि बोनस 8% मिलता है तो पॉलिसी होल्डर को बोनस सहित कुल 5 लाख 22 हजार 5 सौ 22 रुपए दिया जाएगा। और यदि बोनस 4% मिलता है तो 4 लाख 1 हजार 51 रुपया मिलेगा। 

Sbi Life Smart Wealth Builder Ulip Plan

तो इस तरह से एसबीआई लाइफ के इस प्लान में निवेश करके पॉलिसी धारक मेचूरिटी बेनीफिट के साथ जीवन बीमा का लाभ ले सकते है। किसी भी प्लान में रकम निवेश करने से पहले उस प्लान के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें क्योकि समय के साथ इस तरह के प्लान में बदलाव होते रहता है। 

No comments:

Post a Comment