Breaking

Wednesday, October 26, 2022

Bakhtiyarpur Ganga River Sidhi Ghat

प्रशासन ने खतरनाक घोषित किया बख्तियारपुर गंगा नदी का सीढ़ी घाट

बख्तियारपुर गंगा नदी का सीढ़ी घाट को प्रशासन ने खतरनाक घोषित कर बाँस का घेराबंदी कर दिया है। छठ पूजा को लेकर पिछले कुछ दिनों से बख्तियारपुर और आस-पास के श्रद्धालु यहाँ स्नान करने के लिए आ रहे है। जिसके कारण इस घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। 

विते दिन बुधबार की सुबह नालन्दा जिला निवासी राजा राम का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार अपनी माँ के साथ बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट गंगा नदी में स्नान करने आया था। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा युवक की खोजबीन की गई लेकिन युवक का कही कोई अतापता नहीं चला। 

इससे पहले भी इस घाट पर स्नान करने आये कई श्रद्धालुओं के डूबने से मौत हो गई थी। जब इस घटना की जानकारी प्रशासन को दिया गया तो घटना स्थल पर जाकर प्रशासन ने गंगा नदी घाट का निरीक्षण किया उसके बाद बाँस का घेराबंदी कर सीढ़ी घाट को खतरनाक घोषित कर दिया।


No comments:

Post a Comment