Breaking

Friday, September 2, 2022

Ganga river water entered Bakhtiyarpur school

बख्तियारपुर:- विद्यालय में गंगा नदी का पानी घुसने से विद्यालय हुआ जलमग्न, दीवारों पर घूमते हैं साँप बिछु और जहरीले जिव जंतु Ganga river water entered Bakhtiyarpur school

सतभैया करारी कछारी
सतभैया करारी कछारी
बख्तियारपुर में गंगा नदी का बढ़ा जल स्तर

बख्तियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दियारा इलाके में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से दियारा वासियों की मुश्किलें बढ़ गई है। दियारा क्षेत्र में गंगा नदी का पानी घरों में घुस गया है। जिसके कारण लोग अपने अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर हैं। लेकिन मुश्किलें वहाँ भी पीछा नहीं छोड़ रही है। रात में साँप बिछु और अन्य जहरीले जिव जंतु के काटने का भय बना रहता है। जिसके डर से दियारा वासी रात भर जागने के लिए मजबूर हैं।


सतभैया करारी कछारी

वही गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से सतभैया पंचायत के करारी कछारी विद्यालय पूरी तरह से जलमग्न हो चूका है। जिसके कारण इस विद्यालय में पठन पाठन बन्द हो गया है। जिस विद्यालय में कभी बच्चे पढ़ा करते थे, उस विद्यालय के दीवारों पर साँप, बिछु और अन्य जहरीले जिव जंतु रेंग रहे है।


बख्तियारपुर दियारा

गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से दियारा बासी अपने पालतू पशुओं को लेकर ऊँचे स्थान पर डेरा जमा लिया है और गंगा नदी का जल स्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं। बातचीत के दौरान पता चला है कि इन लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह का मदद नहीं पहुचाया गया है। मुसीबत के इस घड़ी में ये लोग आपस में ही एक दूसरे का साथ देकर मदद करते हैं।

No comments:

Post a Comment