Breaking

Friday, July 8, 2022

Liquor storage in Bakhtiyarpur Ganga river

गंगा नदी में जल के अंदर भंडारण कर रखा गया था अवैध देशी शराब और कच्चा माल, मधनिषेद एवं उत्पाद विभाग की टीम ने किया नष्ट. Liquor storage in Bakhtiyarpur Ganga river

मधनिषेद एवं उत्पाद विभाग की टीम
मधनिषेद एवं उत्पाद विभाग की टीम
बख्तियारपुर गंगा नदी में शराब भंडारण

बख्तियारपुर एवं अथमलगोला थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में मधनिषेद एवं उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर सैंकड़ो लीटर देशी चुआई शराब और कच्चे माल को नष्ट कर दिया है। शराब कारोबारियों के द्वारा गंगा नदी में जल के अंदर सैकड़ो लीटर देशी शराब और उसे बनाने में इस्तेमाल किया जाने बाला कच्चा माल भंडारण कर रखा गया था। जिसे पुलिस ने गंगा नदी के जल के अंदर से निकालकर नष्ट कर दिया है।


अथमलगोला गंगा नदी में शराब भंडारण

आपको बताते चलें कि पटना मधनिषेद एवं उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से नजर रखते हुए इन शराब की भठ्ठियों का पता लगाया था। और मोटरवोट से गंगा नदी के रास्ते इस इलाके में आकर छापेमारी कर दर्जनों देशी शराब बनाने वाली भठ्ठियां, सैंकड़ो लीटर देशी चुआई महुआ शराब और उसे बनाने में इस्तेमाल किया जाने बाला कच्चा माल को नष्ट कर दिया। एवं इसे भंडारण करने के लिए इस्तेमाल किया जाने बाला ड्रम को इलेक्ट्रिक कटर मशीन से काटकर नष्ट कर दिया।

No comments:

Post a Comment