बख्तियारपुर लखीपुर गाँव के देवी स्थान मंदिर से सोने-चाँदी का आभूषण हुआ चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज Jewelery stolen from Bakhtiyarpur Lakhipur village temple
![]() |
लखीपुर देवी स्थान मंदिर |
लखीपुर गाँव के मंदिर से आभूषण चोरी
बख्तियारपुर प्रखण्ड अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र के लखीपुर गाँव के देवी स्थान मंदिर से विते दिन मंगलवार की रात चोर द्वारा सोने-चाँदी का आभूषण चोरी कर लिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अज्ञात चोर के खिलाफ सालिमपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया।
लखीपुर देवी स्थान मंदिर
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मंदिर में पूजा करने आई महिलाओं द्वारा आभूषण को देखा गया था। लेकिन बुधवार की सुबह जब महिलाये पूजा करने गई तो आभूषण गायब था। उसके बाद यह खबर पुरे इलाके में फैल गई। महिलाओं ने कहा की घोर कलयुग आ गया है अब चोर भगवान के घर को भी नही छोड़ता है।
डोमा पंचायत मुखिया बटोरन कुमार
डोमा पंचायत मुखिया बटोरन कुमार ने अज्ञात चोर को चेतावनी देते हुए कहा कि भगवान से उस चोर को सजा तो मिलेगा ही, साथ ही प्रशासन द्वारा उसे कड़ी सजा दिया जायेगा। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में चोर के खिलाफ आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment