Breaking

Tuesday, June 7, 2022

Standing at Bakhtiyarpur police station gate drunkard created a ruckus

शराब के नशे में धुत बख्तियारपुर थाना के गेट पर खड़ा होकर गाली-गलौज करने लगा शराबी

शराब के नशे मे थाना के सामने हंगामा
सांकेतिक चित्र 

Standing at Bakhtiyarpur police station gate drunkard created a ruckus

बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद भी लोग धरेले से शराब पी रहे है। जाहीर सी बात है की जब शराब बिक रहा है तभी तो लोग खरीदकर पी रहे है। बिहार में शराब बंदी के लिए कितना भी कड़ा कानून लागू कर दिया जाय लेकिन जब तक यहाँ की जनता जागरूक नहीं होगा शराब बंदी कानून सफल नहीं हो पाएगा। जिसका पता अखबार और न्यूज पोर्टल की खबरें से चलता है।

 

बख्तियारपुर माधोपुर

हद तो तब हो गया जब शराब के नशे में धुत एक शराबी बख्तियारपुर थाना के गेट पर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। पूछताछ करने पर पता चला की वह व्यक्ति बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर का निवासी स्वर्गीय रामदहीन ठाकुर का पुत्र गन्नी ठाकुर उर्फ गणित शर्मा है। जो शराब के नशे में धुत होकर थाना के सामने खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा है।

 

Bakhtiyarpur police station

यह घटना 02 मई को रात्री लगभग 10 बजे की है। उस समय थाना में ड्यूटी पर तैनात पु0अ0नि0 देव कुमार, सिपाही जयनाथ कुमार और मो0 कलामुद्दीन को जब गेट पर शोर सुनाई दिया तो वे वहाँ जाकर उस व्यक्ति से पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान उसके मुँह से शराब की बदबू आने लगा। तब उसे थाना लाकर जाँच किया गया। जाँच में अल्कोहल की मात्र पाई गयी।

 

बख्तियारपुर थाना

गन्नी ठाकुर उर्फ गणित शर्मा को शराब पीने और शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में धारा 290 एवं 37 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। तथा इसकी सूचना उसके परिजनो की दिया गया। 

No comments:

Post a Comment