युवती के साथ यौनशोषण मामले में फंसे बख्तियारपुर अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद निलंबित, पटना डीएम के अनुशंसा पर किया गया कार्रवाई... Bakhtiyarpur Circle Officer Raghuveer Prasad suspended
![]() |
अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद |
बख्तियारपुर अंचलाधिकारी
निलंबित
बख्तियारपुर अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद को अंचल की छवि खराब करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पटना डीएम के अनुशंसा पर निलंबित कर दिया गया। आपको बताते चले की अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद पर युवती ने आरोप लगाया था की बेतिया में पदस्थपना के दौरान अंचलाधिकारी ने युवती से शादी किया था। और आठ साल तक युवती के साथ यौनशोषण करता रहा।
बख्तियारपुर अंचलाधिकारी
17 जनवरी को अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद युवती को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर घूमा रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गया। बख्तियारपुर के पुरानी बाइपास पहुँचते ही युवती और सीओ के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया की आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। युवती बीच सड़क पर चिल्लाती रही “पति है मेरा प्यार है मेरा” जिसका विडियो भी वाइरल हुआ था।
Bakhtiyarpur Block
वही सीओ ने लोगो का ध्यान दूसरी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी सरकारी गाड़ी में आग लगा दिया। और रिपोर्ट में लिखवाया की शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगा है। लेकिन सीओ और युवती का विडियो वायरल होने के बाद सीओ ने मुकदमा दर्ज करवाया की युवती ने ही गाड़ी में आग लगाई है। सीओ ने अपना गुनाह छुपाने के लिए कई झूठ बोला। और युवती के साथ बेरहमी के साथ पेश आया था।
No comments:
Post a Comment