Breaking

Monday, June 13, 2022

Inauguration of subsection of river Ganga in Bakhtiyarpur

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के भागीरथी प्रयास से बख्तियारपुर में पुनः लौट आया गंगा नदी का जल धारा, अब बख्तियारपुर वासियों को सालों भर मिलता रहेगा गंगा जल

गंगा नदी के उपधारा का उदघाटन करते CM नितीश कुमार
गंगा नदी के उपधारा का उदघाटन करते CM नितीश कुमार 

बख्तियारपुर गंगा नदी उपधारा उदघाटन

आपको बताते चले की आज से पहले बख्तियारपुर वासियों को गंगा जल लाने या गंगा नदी में स्नान करने के लिए पाँच किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। क्योकि गंगा नदी में मिट्टी के भराव के कारण गंगा नदी का जल बख्तियारपुर से पाँच किलोमीटर दूर चला गया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री नितीश कुमार के भागीरथी प्रयास से बख्तियारपुर में पुनः लौट आया है गंगा नदी का जल धारा, जिससे बख्तियारपुर वासियों को अब सालों भर मिलता रहेगा गंगा जल।


बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नितीश कुमार

बीते दिन 13 जून को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने घोसवरी के गंगा घाट पर पुजा अर्चना किया। और गंगा नदी में बने मिट्टी की बांध को कुदाल से हटाकर गंगा नदी की मुख्य धारा को पहले से बनाए गए नये उपधारा में प्रवाहित कर उदघाटन किया। जिससे गंगा नदी का जल कलकल करते हुये नये उपधारा में प्रवाहित होने लगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने ताली बजाकर गंगा नदी के नये उपधारा का स्वागत किया।

गंगा नदी चम्पापुर घोसवरी घाट शिलापट
गंगा नदी चम्पापुर घोसवरी घाट शिलापट 

गंगा आरती बख्तियारपुर

इस शुभ अवसर पर गंगा नदी के घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गंगा नदी की मुख्य धारा को नये उपधारा में प्रवाहित करने के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लिया और कई दिया निर्देश दिये। उसके बाद मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के अंचल कार्यालय में स्थापित शहीद मोगल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्र्द्धांजली दिया।


सीढ़ी घाट बख्तियारपुर

बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पहुँचते ही नितीश कुमार को अपना बचपन याद गया। यहाँ उन्होने अपना बचपन बिताया था और इसी घाट पर वे बचपन में स्नान करने आते थे। जिसके बारे में उन्होने चर्चा किया। यहाँ उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया। गंगा नदी के किनारे तीन किलोमीटर रवाइच घाट से रानीसराय घाट तक रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। साथ ही यहाँ पार्क विकसित किया जाएगा।


स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी

बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट के पास शीलभद्रयाजी स्मृति भवन में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित शीलभद्रयाजी एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय बालकेश्वरी याजी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्र्द्धांजली दिया।

गंगा नदी के घाट का निरीक्षण करते हुये
गंगा नदी के घाट का निरीक्षण करते हुये 

बख्तियारपुर मुक्ति धाम

बख्तियारपुर के रानीसराय मुक्ति धाम घाट के निर्माण एवं वहाँ तक जाने के लिए पथ निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया एवं कई दिशा निर्देश दिये। वही इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जल संसाधन विभाग सचिव संजय अग्रवाल, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकान्त मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ एवं कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment