बख्तियारपुर के दियारा क्षेत्र में 2300 लीटर शराब का भंडारण, अवैध रूप
से बनाया
जा रहा
देशी शराब
बख्तियारपुर में अवैध शराब की भट्ठी |
Bakhtiyarpur News
बख्तियारपुर के दियारा क्षेत्र में 2300 लीटर शराब का भंडारण, अवैध रूप
से बनाया
जा रहा
देशी शराब
को मधनिषेध एवं उत्पाद
विभाग के अधिकारियों ने नष्ट किया।
बताया जा रहा है की ड्रोन
कैमरा और जीपीएस की मदद से प्रशासन की नजर इन क्षेत्रों पर थी। प्रशासन को यह तकनीकी मिलने
के बाद
अब शराब
माफिया बच नहीं पाएगा।
बख्तियारपुर राम नगर दियारा
बख्तियारपुर के दियारा राम
नगर चिरैया
और अन्य
क्षेत्रों में
गंगा नदी
के किनारे
अवैध रूप
से देशी
शराब पिछले
कई दिनों
से बनाया
जा रहा
था। यह क्षेत्र गंगा
नदी के पार होने
के कारण
स्थानीय पुलिस
का आवागमन
यहाँ कम ही होता
है। इसलिये
इस क्षेत्र में देशी
शराब उत्पादन का धंधा
कारोबारी निर्भय
होकर करते
है। और उनका यह धंधा बहुत
जल्द फलने
फूलने लगता
है।
मोटर वोट से गंगा नदी के रास्ते बख्तियारपुर पहुंची प्रशासन |
ड्रोन कैमरा से हुआ खुलासा
ड्रोन कैमरा
की मदद
से जब इसकी जानकारी मधनिषेध एवं
उत्पाद विभाग
को लगा।
तब मधनिषेध एवं उत्पाद
विभाग के अधिकारियों ने जीपीएस तकनीकी
से लैस
मोटर वोट
से पटना
गंगा नदी
के रास्ते
बख्तियारपुर गंगा
नदी के किनारे दियारा
क्षेत्र पहुंची। मधनिषेध एवं
उत्पाद विभाग
के मोटर
वोट को दूर से ही आते
देख शराब
माफिया भाग
गए।
पटना मधनिषेध एवं उत्पाद विभाग
वही मधनिषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दियारा क्षेत्र में धरेले से चल रहे कई शराब के इन भठियों और उपकरणों को नष्ट कर दिया। मधनिषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया की छापेमारी के दौरान इस क्षेत्र में लगभग 2300 लीटर देशी शराब तैयार कर भंडारण किया गया था, जिसे नष्ट कर दिया गया है।
प्रशासन ने शराब के भठियों को किया नष्ट |
No comments:
Post a Comment