शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ा, विडियो के आधार पर व्यक्ति की हुई पहचान मुकदमा दर्ज
हर्ष फायरिंग सांकेतिक रूप |
Athmalgola Thana
मामला अथमलगोला थाना क्षेत्र
के कासिमपुर दाढ़ी गाँव का है। इस गाँव मे 18 मई को एक शादी समारोह का आयोजन किया गया
था। जिसमें नाच कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का विडियो अथमलगोला थाना के थाना अध्यक्ष
राजीव रंजन सिंह के मोबाइल पर 23 मई को आता है। इस विडियो में सफ़ेद रंग का कमीज पहने
हुये व्यक्ति हांथ में पिस्टल लिए हर्ष फायरिंग करते हुये नजर आ रहा है।
अथमलगोला थाना अध्यक्ष
अथमलगोला थाना अध्यक्ष राजीव
रंजन सिंह के मोबाइल पर आया इस विडियो की स्त्यता की जाँच करने के लिए थाना अध्यक्ष
अपने टीम के साथ कासिमपुर दाढ़ी गाँव पहुँचे। गाँव में उपस्थित लोगो को उन्होने विडियो
दिखाकर फायरिंग कर रहे व्यक्ति के बारे में गुप्त रूप से जानकारी हासिल किया। गाँव
के कई लोगों से पूछताछ करने बाद सफ़ेद कमीज पहने हांथ में पिस्टल लिए हर्ष फायरिंग करते
हुये व्यक्ति की पहचान की गयी।
अथमलगोला कासिमपुर दाढ़ी गाँव
कासिमपुर दाढ़ी गाँव के लोगो
से मिली जानकारी के अनुसार हर्ष फायरिंग करने बाले व्यक्ति की पहचान ब्रजेश सिंह (उर्फ
भीम सिंह) पिता- नंदकिशोर सिंह के रूप में करने के बाद थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह
ने उसके खिलाफ अवैध अज्ञेनयास्त्र रखना तथा सार्वजनिक स्थल पर हर्षोल्लास मे वर्चस्व
तथा दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग करने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment