ATM Fraud Barh |
Barh News
बाढ़ में यदि एटीएम से पैसे निकालने जा रहे है तो सावधान हो जाइये क्योकि बाढ़ में एटीएम फ़्रौड (ATM Fraud) का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। फ़्रौड करने बाला आपके आस-पास ही रहता है और आपको पता भी नहीं चलेगा। वह बड़े आसानी से आपके एटीएम को बदलकर सारा रकम निकाल लेता है। और आप पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगे। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
ATM Fraud Barh
बाढ़ स्टेशन रोड (Station Road Barh)के पास रहने बाली शिक्षिका सुनीता कुमारी जो शिशु विद्या मंदिर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। वह एसबीआई बैंक के एटीएम (SBI Bank ATM) से कुछ रुपए निकालने गई थी। रूपये निकालने के दौरान वहाँ दो लड़का आया और शिक्षिका को अपने बातों में उलझाकर धोखे से एटीएम कार्ड को बदल लिया और शिक्षिका को पता भी नहीं चला। जब वे अपने घर गई तब उन्हे पता चला की उनका एटीएम कार्ड बदला जा चुका है।
SBI Bank Barh
शिक्षिका सुनीता कुमारी का एटीएम PNB Bank का था और वह रूपये निकालने SBI Bank के ATM से गई थी। एटीएम कार्ड बदला जा चुका है, जब इसकी सूचना देने वे अपने PNB Bank के शाखा में गई तो वहाँ से उन्हे पता चला की उनके खाता से 14,500 रूपये पेट्रोल पम्प के पास SBI के ATM से निकाला गया है और 60 हजार रूपये की ऑनलाइन ख़रीदारी श्री पारस ज्वेलर्स से किया गया है।
PNB Bank Barh
यदि आप भी बाढ़ में एटीएम से रूपये निकालने जाते है तो रूपये निकलते समय सतर्क रहिएगा। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए रूपये निकलते समय अपने आस-पास किसी अंजान व्यक्ति को न रहने दें। इस पोस्ट को अपने परिजनो के साथ शेयर करके उन्हे सतर्क रहने का सलाह जरूर दें।
No comments:
Post a Comment