दहेज के लिए पति ने किया पत्नी को प्रताड़ित |
Bakhtiyarpur News
देवर ने मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। सास और पति ने मेरा गला दवाकर मारने का प्रयास किया। पति ने कहा यदि शादी दूसरे जगह होती तो 51 लाख रुपए दहेज में मिलता। शादी के 2 महीने से बाद ही ससुराल बालों ने दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। वे लोग कई बार मुझे मायके से 10 लाख रूपये लाकर देने के लिए कह रहे थे। हालांकि शादी के समय मेरे मायके से 9 लाख रूपये नगद, स्वर्ण आभूषण, फनीचर और अन्य समान दिया गया था। इस तरह का आरोप लगाकर पत्नी ने अपने पति और ससुराल बालो के खिलाफ बख्तियारपुर थाना में एफ़आईआर दर्ज कराया है।
Naya Tola Madhopur Bakhtiyarpur
यह मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का नया टोला माधोपुर का है। दर्ज
किए गए एफ़आईआर के अनुसार नया टोला माधोपुर निवासी सुरुचि कुमारी ने अपने पति प्रभाकर
कुमार और ससुराल बालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगते हुये एफ़आईआर
दर्ज कराया है। सुरुचि कुमारी और प्रभाकर कुमार की शादी 30 जनवरी 2020 को हिन्दू रीतिरिवाज
के साथ (कन्या और वर पक्ष) दोनों की उपस्थिती में ममता होटल में हुआ था। शादी के 2
महीने बाद से ही पति और ससुराल बालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पति बार-बार यह कहकर ताना मारता था की यदि उसकी शादी दूसरे जगह होती तो 51 लाख रूपये
दहेज में मिलता। हद तो तब हो गई जब देवर ने उसका बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। सास और
पति ने उसका गला दवाकर मारने का प्रयास किया। और 10 लाख रूपये मायके से लाने के लिए
कहा। उसका देवर उसे धमकी देते हुये कहा की तुम्हारे भाई को मरवा देंगे। जब वह चीखने
चिल्लाने लगती तो उसे अकेले कमरे में बंद कर दिया जाता।
No comments:
Post a Comment