अंग्रेजों के जमाने का ठाकुरवाडी जहाँ मनाया गया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव
Krishna Janmashtami celebrated in Doma Thakurwadi
![]() |
Doma Thakurwadi |
Krishna Janmashtami
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर
पर आज पुरे देश
सहित बख्तियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के डोमा
गाँव स्थित
ठाकुरवाड़ी में
हर्ष उल्लास
के साथ
मनाया जा रहा है लड्डू गोपाल
का जनमोत्स्व। इस मौके
पर ठाकुरवाड़ी में भजन
कीर्तन के प्रोग्राम का आयोजन किया
गया।
Doma Thakurwadi
ठाकुरवाड़ी के पुजारी ने मिडिया से बात करते
हुए कहा
कि यह ठाकुरवाड़ी अंग्रेजों के जमाने
का बना
हुआ है।
इसका कई बार जीणोद्धार किया गया
है। यह ठाकुरवाड़ी इस इलाके का सबसे पुराना
ठाकुरवाड़ी है।
आज यहाँ
भजन कीर्तन
का कार्यक्रम रखा गया
है जिसमें
सैंकड़ो श्रद्धालु सामिल होंगें। भजन कीर्तन
का कार्यक्रम आज रात्रि
करीब एक बजे तक चलेगा उसके
बाद प्रसाद
वितरण किया
जायेगा।
No comments:
Post a Comment