"हे भगवान ये तूने क्या किया" खेतों में बारिश का पानी जमा होने से हरी
सब्जियों का फसल हुआ बर्बाद Crop ruined due to accumulation of rain water in the fields
खेतों में बारिश का पानी जमा होने से फसल बर्बाद |
Bakhtiyarpur News
बख्तियारपुर प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में बारिश का पानी जमा होने
से हरी सब्जियों का फसल बर्बाद हो रहा है। वही गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से सब्जियों
के खेत में पानी घुस गया है। जिससे सैंकड़ो किसानों का हरी सब्जियों का खेत बर्बाद हो
चूका है। जिससे किसान काफी दुखी नजर आ रहे हैं।
Mogalpura Panchayat
मोगलपुरा पंचायत के करौता गाँव के एक किसान के कददू का खेत में बारिश का पानी
जमा होने के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चूका है। सड़क किनारे स्थित इस खेत में
पड़े सैंकड़ो कददू को बर्बाद होते देखा जा सकता है। राहगीरों की नजर जब इस खेत पर पड़ता
है तो वह भगवान को कोषने लगते हैं। "हे भगवान ये तूने क्या किया"
No comments:
Post a Comment