बख्तियारपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
रवीन्द्र कुमार का स्थानांतरण गोपालगंज जिला में हो गया है। Transfer Posting of Bakhtiyapur Block Development Officer
![]() |
BDO रवीन्द्र कुमार |
बक्ख्तियापुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
बक्ख्तियापुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का
स्थानांतरण गोपालगंज जिला के सिधवालिया प्रखण्ड में किया गया है। बख्तियारपुर के प्रखण्ड
विकास पदाधिकारी का पदभार अशोक प्रसाद को दिया जाएगा। अब बख्तियारपुर के नये प्रखण्ड
विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद होंगे।
बक्ख्तियापुर
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण
आपको बताते चलें की बिहार सरकार ने स्थानांतरण
नहीं किये जाने वाले 75 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण सूची जारी किया है।
जिसमें बख्तियारपुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रविन्द कुमार का नाम भी सामील है।
75 प्रखण्ड विकास
पदाधिकारी का स्थानांतरण
बताया जा रहा है की ग्रामीण विकास विभाग ने पटना
सहित कई जिलों के 75 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण सूची जारी किया है। अधिसूचना
में कहा गया है की वैसे पदाधिकारी जिनका कहीं स्थानांतरण नहीं हुआ है वे विभाग में
अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
यह अधिसूचना राज्यपाल के आदेश से उपसचिव राजेश
परिमल के हस्ताक्षर के बाद 30 जून की जारी किया गया।
No comments:
Post a Comment