Breaking

Wednesday, July 13, 2022

Naiya Baba Samadhi Sthal Lakhanpura

नैया बाबा समाधि स्थल लखनपुरा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व Naiya Baba Samadhi Sthal Lakhanpura

नैया बाबा समाधि स्थल लखनपुरा
नैया बाबा समाधि स्थल लखनपुरा
गुरु पूर्णिमा लखनपुरा

बख्तियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के लखनपुरा गाँव स्थित नैया बाबा समाधी स्थल में गुरु पूर्णिमा का पूर्व मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नैया बाबा समाधि स्थल दर्शन करने पहुँचे। श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए आज नैया बाबा समाधि स्थल का गेट खोल दिया गया था। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी हो।

Bakhtiyarpur News

श्रद्धालुओं ने गुरु भजन गुनगुनाते हुए समाधी स्थल का परिक्रमा किया। नैया बाबा समाधि स्थल के आयोजकों की ओर से प्रसाद स्वरूप बुंदिया पूरी का भंडारा कराया गया। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया।


गुरु पूर्णिमा का पर्व कब और क्यों मनाया जाता है

गुरु पूर्णिमा का पर्व हर वर्ष आषाढ़ माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में भगवान से बढ़कर गुरु को माना गया है। पौराणिक मंत्र के अनुसार "गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:" यानि गुरु से बढ़कर कुछ भी नहीं है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की सेवा करना चाहिए। गुरु की पूजा अर्चना करके मान सम्मान और उपहार देकर गुरु से आशीर्वाद लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment