बख्तियारपुर रवाईच
ठाकुरवाड़ी के गंगा नदी
घाट पर स्नान करने
गई 11 वर्षीय युवती
की डूबने
से हुई
मौत, स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को गहरे पानी
से निकाला
गया बाहर Ganga River Ghats of Rawaich Thakurwadi
युवती का शव |
बख्तियारपुर रवाईच
ठाकुरवाड़ी के गंगा नदी
घाट पर नया टोला
बरियारपुर गाँव
के निवासी
सुधीर मिश्रा
की पुत्री
अपने माँ
के साथ
आज 11 जुलाई को स्नान करने
गई थी।
स्नान करने
के दौरान
अचानक से गहरे पानी
में जाने
से डूबने
लगी। युवती
को डूबते
देख आस-पास स्नान
कर रहे
महिलाओं ने मदद के लिए अन्य
लोगों को बुलाया। जब लोग वहाँ
मदद के लिए पहुँचे
तब तक युवती गंगा
नदी में
डूब चुकी
थी।
Bakhtiyarpur Police Station
युवती के डूबने की सुचना जब बख्तियारपुर थाना
को लगा
तो मौके
पर पहुँची
प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर की मदद
से कड़ी
मस्कत के बाद युवती
को गंगा
नदी के गहरे पानी
से बाहर
निकालने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बख्तियारपुर ले जाया गया।
जहाँ चिकित्सकों ने युवती
को मृत
घोषित कर दिया। प्रशासन युवती के शव को कब्जे में
लेकर आगे
की कार्रवाई करने में
जुट गई है।
रानीसराय गंगा घाट
आपको बताते चलें
कि इस घटना के पूर्व में
भी बख्तियारपुर के रानीसराय गंगा घाट
में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों
ने बताया
कि बख्तियारपुर में हो रहे इस तरह की हादसे की मुख्य बजह
गंगा नदी
के घाट
पर खड़ा
ढुलाई है।
मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार के सौजन्य से गंगा नदी
के मुख्य
धारा को उपधारा बनाकर
गंगा जल को नजदीक
तो लाया
गया। लेकिन
गंगा नदी
के घाटों
को स्नान
करने बाले
श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित नहीं बनाया
गया। इसलिए
इस तरह
के हादसे
होने लगे
हैं।
Bakhtiyarpur News
गंगा नदी में
खड़ा ढुलाई
होने के कारण स्नान
करने बाले
श्रद्धालु थोड़ा
आगे बढ़ने
पर ही गहरे पानी
में चले
जाते हैं
और डूबने
लगते हैं।
वही कटाव
मिटटी होने
के कारण
गंगा नदी
में पैर
भी धँसने
लगता है।
सही बात है
ReplyDelete