Breaking

Tuesday, May 31, 2022

Ganga river soil mining in khusarupur patna

गंगा नदी में बालू-मिट्टी की खुदाई करने बालों पर एफ़आईआर दर्ज, किसान के फसल को बर्बाद करते हुये ले जाया जा रहा था मिट्टी से भरा ट्रेक्टर और ट्रॉली

गंगा नदी में बालू-मिट्टी की खुदाई
गंगा नदी में मिट्टी खुदाई

Ganga river soil mining in khusarupur patna 

घटना खुसरुपूर थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गाँव का है। इस गाँव के किसान प्रमोद सिंह का खेती योग्य जमीन गंगा नदी के किनारे पड़ता है। गंगा नदी में ठेकेदारों द्वारा मिट्टी खनन का काम तेजी से किया जा रहा है। गंगा नदी का मिट्टी और बालू काटकर ट्रेक्टर के ट्रॉली में भरकर उसे दूसरे जगह बेचा जाता है। जिससे ठेकेदारों को मोटी कमाई होता है। किसान प्रमोद सिंह के खेत में लगे फसल को बर्बाद करते हुये मिट्टी से भरे ट्रेक्टर को ले जाया जा रहा था।

गंगा नदी में मिट्टी खुदाई

इस तरह फसल को बर्बाद होते देख किसान प्रमोद सिंह ने इसका विरोध किया। तो टेकेदारों ने उन्हे समझाकर बुझाकर बात को खत्म कर दिया। किसान प्रमोद सिंह घर वापस गए। 25 मई की रात करीब 10:30 बजे किसान प्रमोद सिंह जब अपने खेत पर गए तो उन्होने देखा की गंगा नदी में मिट्टी और बालू की खुदाई 02 जेसीबी मशीन से किया जा रहा था। और कई दर्जन ट्रेक्टर से मिट्टी और बालू लादकर उनके फसल लगे खेत से ले जाया जा रहा था।

Khusarupur News

किसान प्रमोद सिंह ने इस तरह ट्रेक्टर से फसल को बर्बाद करने का बिरोध किया तो ठेकेदार उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान किसान का कुर्ता और गंजी जो पहने हुये थे वो फट गया। ठेकेदार ने उन्हे पिस्टल दिखाकर मोबाइल फोन छिन लिया। और धमकी देते हुये, गाली-गलौज करते हुये चला गया। किसान प्रमोद सिंह ने इस घटना की सूचना खुसरुपूर थाना को देते हुये उन ठेकेदारो के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवाया है।

No comments:

Post a Comment