Breaking

Thursday, July 7, 2022

Numbers of Panchayat in Sakra assembly Bihar

Numbers of Panchayat in Sakra assembly Bihar.

सकरा विधानसभा दो प्रखण्ड मुरौल और सकरा से मिलकर बना है। मुरौल प्रखण्ड में कुल 9 पंचायत और सकरा प्रखण्ड में कुल 27 पंचायत है। यानी सकरा विधानसभा में कुल 36 पंचायत है। सकरा विधानसभा 36 पंचायत से मिलकर बना है।

Numbers of Panchayat in Sakra assembly Bihar
Numbers of Panchayat in Sakra assembly Bihar

सकरा विधानसभा का इतिहास

सकरा विधानसभा में जाति के आधार पर भूमिहार और पिछड़ी जाति की संख्या ज्यादा है। इसलिए सकरा विधानसभा में भूमिहार और पिछड़ी जाति के मतदाता जिस उमीदवार को चाहते हैं उसे विजय बना देते हैं। हालाँकि सकरा विधानसभा के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहाँ के मतदाता हर बार नये चेहरे को देखना पसंद करते हैं। इसलिए सकरा विधानसभा में ज्यादा बार नये उमीदवार की ही जीत हुई है। एक दो बार पुराने उम्मीदवार को भी मौका मिला है लेकिन उसे अपवाद माना जाता है।


सकरा विधानसभा बिहार में पंचायतों की संख्या:-

तो आइये जानते हैं सकरा विधानसभा में मुरौल और सकरा प्रखण्ड मिलाकर 36 पंचायत कौन कौन है।

सकरा प्रखण्ड के कुल 27 पंचायत के नाम:-

मुरौल प्रखण्ड के कुल 09 पंचायत के नाम:-


No comments:

Post a Comment