Breaking

Wednesday, July 27, 2022

Who is the best insurance company Reliance vs SBI Life

Who is the best insurance company Reliance vs SBI Life?

रिलाइंस और SBI Life में कौन सबसे अच्छी बीमा कंपनी है? आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक पर आधारित है। कुछ बीमा धारक को लगता है कि रिलायंस निपोन लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी, SBI लाइफ से बेहतर है तो वही कुछ बीमा धारक को लगता है कि SBI लाइफ बीमा कंपनी रिलायंस निप्पोन से बेहतर है। यदि आपको भी ऐसा लगता है या फिर आप फैसला नहीं कर पा रहे हैं तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएगा।

SBI Life Insurance Company Details
Who is the best insurance company Reliance vs SBI Life

SBI Life VS Reliance Nippon Life

सबसे पहले हम रिलायंस निप्पोन और SBI लाइफ कम्पनी के बारे में छोटी सी जानकारी देते चलते हैं जिससे हमें फैसला लेने में आसानी होगा कि दोनों इन्सुरेंस कम्पनी में से कौन बेस्ट है। तो सबसे पहले हम जानते रिलायंस निप्पोन के बारे में।


Reliance Nippon Life Insurance Company Details

रिलायंस निप्पोन बीमा कंपनी दो इन्सुरेंस कम्पनीयों से मिलकर बना है। एक है अनिल अंबानी की रिलाइंस कैपिटल और दूसरा है जापान की निपोन लाइफ। रिलाइंस कैपिटल के पास इस कम्पनी का 51% हिस्सा है वही निपोन लाइफ के पास इस कम्पनी का 49% हिस्सा है। यानि रिलाइंस निपोन लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी पार्टनरशिप पर काम कर रही हैं। यह कम्पनी मई 2001 में आई थी। इस कम्पनी के 700 से अधिक शाखा है। वही इसमें 42500 से अधिक काम करने वाले एजेंट है।


SBI Life Insurance Company Details

वही SBI लाइफ कम्पनी भारतीय स्टेट बैंक और BNP परिबास कार्डिफ़ के साथ साझेदारी के साथ मार्च 2001 में शुरुआत की गई। जिसमें SBI लाइफ की 74% और BNP की 26% पार्टनरशिप के साथ काम कर रही है। 2001 में IRDAI द्वारा पंजीकृत होने बाद SBI लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी में उस समय 741 एजेंट काम कर रहे थे। उसके बाद एसबीआई लाइफ अपने 952 कार्यालयों, 18,515 कर्मचारियों और लगभग 146,057 एजेंटों के साथ काम करने लगी है।


Best Insurance Companies In India

ये तो हो गई Sbi लाइफ और रिलायंस निप्पोन लाइफ कम्पनी के बारे में छोटी सी जानकारी। जिससे आपको यह पता चला गया होगा कि कौन सा कम्पनी किससे बेहतर है। लेकिन कम्पनी के बेहतर होने से कुछ नहीं होता है। इसलिए अब हम बात करेंगें की ये दोनों कम्पनी अपने अपने ग्राहकों का एक साल में कितने का बीमा करती है और कितने ग्राहकों को क्लेम देती है तथा कम्पनी को कितना लाभ होता है। जिससे हमें यह पता चला जायेगा कि कौन सा कम्पनी पॉलिसी धारक के लिए बेहतर है। तो सबसे पहले हम बात करते हैं रिलायंस निप्पन लाइफ के बारे में।


Life insurance company Gross Premium क्या है?

Gross Premium को यदि साधारण भाषा में समझें तो ग्राहकों द्वारा इन्सुरेंस कम्पनी को प्रीमियम के रूप में दिया जाने बाला रकम को Gross Premium कहते है। 2018-19 में रिलायंस निप्पोन लाइफ का कुल ग्रॉस प्रीमियम 4,357.93 करोड़ था। वही SBI लाइफ का 2018-19 में कुल ग्रॉस प्रीमियम 32,989.41 करोड़ था। यानि साल 2018-19 इन दोनों कम्पनी में से SBI लाइफ ने ज्यादा ग्रॉस प्रीमियम अर्न किया था।


Life insurance company Claim Regio क्या है?

किसी भी इन्सुरेंस में ग्राहकों द्वारा किया गया क्लेम के निपटारा को Claim Regio कहते हैं। यानि यदि किसी इन्सुरेंस कम्पनी में 100 ग्राहकों ने क्लेम किया जिसमें से 95 ग्राहकों का निपटारा हो गया तो उस कम्पनी का क्लेम Ragio 95 % होगा। रिलायंस निप्पोन लाइफ कम्पनी का साल 2018-19 में 97.71% क्लेम रेसियो था। और SBI लाइफ कम्पनी का साल 2018-19 में 95.03% क्लेम रेसियो था। यानि इन दोनों कम्पनी में से रिलायंस निप्पोन साल 2018-19 में अपने ग्राहकों के क्लेम को सेटल करने में आगे था।


Life insurance company Solvency Regio क्या है?

किसी भी इन्सुरेंस कम्पनी के पास उतना रकम जमा होना चाहिए जिससे पॉलिसी धारक द्वारा किये गए क्लेम की रकम का भुगतान किया जा सके। इंडिया में IRDAI ने यह नियम सभी इन्सुरेंस कम्पनी पर लागू किया है। जमा किये गए इस रकम को Solvency Regio कहते हैं। रिलायंस निप्पोन लाइफ कम्पनी का सोल्वेंसीय रेसियो साल 2018-19 में 2.6% था। वही SBI लाइफ कम्पनी का सोल्वेंसीय रेसियो साल 2018-19 में 2.13% था। यानि SBI लाइफ के पास अपने ग्राहकों को देने के लिए सोल्वेंसीय रेसियो में आगे है।


Best Insurance Companies

यहाँ पर SBI लाइफ रिलायंस निप्पोन से हर मामले में आगे है लेकिन ग्राहकों के क्लेम का निपटारा करने के मामले में पीछे है। अब फैसला आपके हाथ में है कि SBI लाइफ और रिलायंस निप्पोन लाइफ में कौन सा कम्पनी बेहतर है। अपना फैसला नीचे कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताईयेगा।

No comments:

Post a Comment