बख्तियारपुर के बाद खुसरुपूर रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाने और
तोड़फोड़ करने के लिए रची साजिस, प्रशासन ने...
सांकेतिक चित्र |
Bakhtiyarpur Railway Station
आपको बताते चले की बीते 17 जून को केंद्र सरकार की योजना
अग्निपथ के खिलाफ उपद्रवियों ने बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर खूब उत्पात मचाया था।
रेलवे स्टेशन पर तोडफोड कर ट्रेन की बोगियों में आग लगा दिया था। जिससे रेलवे को
करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। भीड़ को काबू में करने के लिए प्रशासन और
उपद्रवियों के बीच गोलीबाड़ी भी हुआ। इसे ध्यान में रखते हुये प्रशासन ने 18 जून को
बख्तियारपुर को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया। जिसके फलस्वरूप पिछले 24 घंटे में
बख्तियारपुर से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिला। वही रेल परिचालन बंद रहने के कारण
बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर हर रोज की अपेक्षा सन्नाटा पसरा हुआ था। कुछेक यात्री
ट्रेन के इंतजार में बैठे नजर आ रहे थे।
Khusarupur Railway Station
लेकिन 19 जून को उपद्रवियों द्वारा खुसरुपूर रेलवे स्टेशन पर
उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने की सजिस रची जा रही थी। जिसकी गुप्त सूचना मिलने के
बाद प्रशासन के कई वरीय अधिकारी टीम गठित कर भाड़ी पुलिस बल के साथ खुसरुपूर रेलवे
स्टेशन पर मौजूद रहे। खुसरुपूर रेलवे स्टेशन पर भाड़ी पुलिस बल को देखने के बाद
उपद्रवियों ने अपना इरादा बदल दिया। इस तरह खुसरुपूर रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाने
और तोड़फोड़ करने के लिए रची गई सजिस को प्रशासन ने सूझबूझ से नाकाम किया।
Khusarupur Police Station
इस मौके पर ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, एसडीओ मुकेश रंजन, बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ संजीव सिंह और थाना अध्यक्ष
च्ंद्रभानु एवं अन्य पदाधियाकरी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment