sbi life saral jeevan bima premium calculator |
किसी भी इंसुरेस प्लान में रकम निवेश करने से पहले हर व्यक्ति यही सोचता है
की इसमें सरेंडर भेल्यू मिलेगा या नहीं, मेचूरिटी पूरा होने पर कितना रकम वापस मिलेगा, डेथ बेनीफिट कितना मिलेगा, यदि समय पर प्रीमियम जमा
नहीं किया तो क्या पॉलिसी बंद हो जाएगा या कुछ दिनो का समय प्रीमियम जमा करने के
लिए दिया जाएगा। इस तरह के कई सवालो के जबाब आज आपको मिलने बाला है।
एसबीआई लाइफ का सरल जीवन बीमा एक ऐसा टर्म प्लान जो छोटी छोटी रकम निवेश करने पर पॉलिसी होल्डर को जीवन सुरक्षा कवर की गारंटी देता है। इस इंसुरेस प्लान मे मात्र 271 रुपए हर महीने जमा करने पर पॉलिसी होल्डर को 10 वर्षो के लिए 10 लाख रुपए का लाइफ इंसुरेंस कवर की गारंटी मिल जाता है। जो एक महीने का मोबाइल रिचार्ज से भी कम है। यह एक स्टेंडर टर्म पालन है जो IRDA के गाइड लाइन पर आधारित है। इसलिए इसपर भरोसा किया जा सकता है। यह पालन खासकर उन लोगो के लिए है जो हर रोज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है और महीने में थोड़ा बहुत रकम ही बचा पाते है। हालांकि इसे कोई भी व्यक्ति ले सकता है। जो भारतीय नागरिक है। लेकिन उन लोगो के लिए मार्केट मे इससे भी अच्छा टर्म प्लान मौजूद है। जिसमें थोड़ा और रकम खर्च करने पर कई तरह के अतिरिक्त बेनीफिट मिल जाएगा
SBI Life Saral Jeevan Bima Premium Calculator
इस प्लान को लेने के लिए पॉलिसी होल्डर का उम्र कम-से कम 18
वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होना चाहिए। यानि 18 वर्ष के कम और 65 वर्ष से अधिक
उम्र वाले व्यक्ति इस पॉलिसी को नहीं ले सकते है। इसमे अधिकतम मृत्यु मुनाफा 25
लाख और कम से कम 15 लाख रुपए है। इसका पॉलिसी टर्म 5 साल से 40 साल तक है। यानि
पॉलिसी होल्डर अपने लाइफ इंसुरेस कवर की गारंटी के लिए 5 से 40 वर्ष के बीच का पॉलिसी टर्म का चयन कर सकता है। यह रेगुलर, लिमिटेड और सिंगल प्रीमियम में उपलब्ध है। यानि पॉलिसी होल्डर चाहे तो
इसका प्रीमियम एक बार में पूरा जमा कर सकता है या कुछ सालों मे पूरा प्रीमियम जमा
कर सकता है या जीतने साल के लिए उसने पॉलिसी का चयन किया है उतने सालों तक जमा
करने के लिए प्रीमियम पेमेंट ओप्सन का चयन कर सकता है। यह पॉलिसी वार्षिक
अर्धवार्षिक और मासिक प्रीमियम फ्रीग्वेंसी मे उपलब्ध है। यानि पॉलिसी होल्डर चाहे
तो वह अपने प्रीमियम का भुगता वार्षिक अर्धवार्षिक और मासिक प्रीमियम के रूप मे चयन
कर सकता है। तो आइये एक उदाहरण से समझते है की पॉलिसी होल्डर को 271 रुपए हर महीने जमा करने पर किस तरह से 10 वर्षो के लिए 10 लाख रुपए का
लाइफ इंसुरेंस कवर की गारंटी मिलेगा।
यदि पॉलिसी होल्डर का उम्र 30 वर्ष है और वह एसबीआई का कर्मचारी और केरल का
निवासी नहीं है। पॉलिसी होल्डर सम एसोड 10 लाख रुपए का चयन करता है। यानि मृत्यु
होने पर नोमनी को मिलने बाला रकम का चयन 10 लाख रुपए करता है। प्रीमियम
फ्रीग्वेंसी यानि प्रीमियम का रकम वह हर महीने जमा करना चाहता है। और प्रीमियम
पेमेंट ओप्सन रेगुलर है यानि पॉलिसी होल्डर 10 वर्षों तक हर महीने प्रीमियम जमा
करना चाहता है। तो पॉलिसी होल्डर को हर
महीने कितना रकम जमा करना होगा।
SBI Life Saral Jeevan Bima
यहाँ कॉलकुलेट करने के बाद जो सामने आया है उसके अनुसार पॉलिसी होल्डर को
हर महीने 271 रुपए जमा करना होगा। जो एक महीने के मोबाइल रिचार्ज से भी कम होता
है। इस तरह से एसबीआई लाइफ के सरल जीवन बीमा में हर महीने 271 रुपए जमा करने पर
पॉलिसी होल्डर को 10 वर्षो के लिए 10 लाख रुपए का जीवन कवर सुरक्षा की गारंटी
मिलता है। जिसका एक साल मे कुल 3,252 रुपए होता है और 10 वर्षो में कुल 32,520 रुपया होता
है। इसी प्लान का कुल प्रीमियम यदि पॉलिसी होल्डर एक बार मे ही जमा करता है यानि
पॉलिसी होल्डर प्रीमियम का रकम जमा करने के लिए सिंगल पेमेंट ओप्सन का चयन करता है
तो उसे मात्र एक बार 19,940 रुपए ही जमा करना होगा। यानि
सिंगल प्रीमियम में रकम जमा करने पर पॉलिसी होल्डर को 12,580 रुपए का बचत होगा। और यदि पॉलिसी होल्डर इस प्लान का रकम लिमिटेड मे जमा
करता है तो उसे हर साल 5,320 रुपए पाँच वर्षो तक जमा करना
होगा। जो कुल 26,600 रुपया होता है। यानि लिमिटेड में जमा
करने पर 5,920 रुपए का बचत होलिसी होल्डर को होगा।
एसबीआई लाइफ सरल जीवन बीमा ग्रेस प्रियड
एसबीआई लाइफ के सरल जीवन बीमा मे पॉलिसी होल्डर को ग्रेस प्रियड का समय भी
दिया जाता है यानि यदि पॉलिसी होल्डर किसी कारण से प्रीमियम का भुगतान समय पर नहीं
करता है तो उसे वार्षिक और अर्धवार्षिक प्रीमियम फ्रीग्वेंसी का चयन करने पर 30
दिनो का अतिरिक्त समय प्रीमियम का भुगतान करने के लिए दिया जाता है। वही मासिक
प्रीमियम फ्रीग्वेंसी का चयन करने पर 15 दिनो का अतिरिक्त समय ग्रेस प्रियड के रूप
में दिया जाता है। यदि पॉलिसी होल्डर इन 15 और 30 दिनो में भी प्रीमियम का भुगतान
नहीं करता है तो ऐसे में पॉलिसी बंद कर दिया जाता है। और उसे फिर से चालू करने के
लिए पॉलिसी होल्डर को बकाया प्रीमियम रकम के साथ अतिरिक्त रकम सूद के साथ जमा करना
होगा।
एसबीआई लाइफ सरल जीवन बीमा डेथ बेनीफिट
सभी प्लान के तरह एसबीआई लाइफ के इस टर्म प्लान में भी पॉलिसी लेने के बाद एक
साल के अंदर यदि पॉलिसी होल्डर आत्म ह्त्या कर लेता है तो उसके नोमनी को किसी
प्रकार का डेथ बेनीफिट यानि मृत्यु मुनाफा नहीं दिया जाएगा। लेकिन जमा किया गया
प्रीमियम लौटा दिया जाएगा। वही अगर पॉलिसी लेने के 45 दिनो के अंदर पॉलिसी होल्डर
की मृत्यु दुर्घटना से हो जाता है तो नोमनी को डेथ बेनीफिट मिल जाएगा। और यदि किसी
और कारण से मृत्यु होता है तो डेथ बेनीफिट नहीं मिलेगा।
एसबीआई लाइफ सरल जीवन बीमा सरेंडर भेल्यू
एसबीआई लाइफ के सरल जीवन बीमा मे पॉलिसी होल्डर को सरेंडर भेल्यू भी दिया
जाता है यानि पॉलिसी लेने के तीन साल बाद यदि पॉलिसी होल्डर अपने पॉलिसी बंद करके
रकम बापस लेना चाहते है तो वो ऐसा कर सकते है। लेकिन यह नियम सिर्फ सिंगल प्रीमियम
और लिमिटेड प्रीमियम पर ही लागू होगा। रेगुलर प्रीमियम पर यह नियम लागू नहीं होता
है। पॉलिसी सरेंडर करने पर पॉलिसी होल्डर को जमा किया गया कुल प्रीमियम मे से 70% रकम
बापस कर दिया जाएगा।
किसी भी इंसुरेस प्लान के पॉलिसी में रकम निवेश करने से पहले उस पॉलिसी के बारे में जांच पड़ताल करने के बाद ही निवेश करें क्योकि समय के साथ-साथ इस तरह के प्लान मे बदलाव होते रहता है।
No comments:
Post a Comment