Breaking

Monday, June 20, 2022

Shyama Prasad Mukherjee Vishwavidyalaya Vice Chancellor Tapan Kumar Sandilya

बख्तियारपुर के निवासी पटना कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य झारखंड मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गए। Shyama Prasad Mukherjee Vishwavidyalaya Vice Chancellor Tapan Kumar Sandilya

श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय कुलपति तपन कुमार सांडिल्य
श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय कुलपति तपन कुमार सांडिल्य

पटना कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य

बख्तियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के डोमा गाँव निवासी, पटना कॉमर्स कॉलेज आर्ट्स और साइंस के प्राचार्य प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य झारखंड मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गए। जिसकी जानकारी झारखंड राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने अधिसूचना जारी करके सोमवार को दिया। प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य इससे पहले तीन विश्व विद्यालय के कुलपति रह चुके है। जिसमें आरा के वीर कुँवर सिंह विश्व विद्यालय, भागलपुर के तिलका मांझी विश्व विद्यालय और नालंदा के नालंदा खुला विश्व विद्यालय सामील है।


राँची श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय का कुलपति

आपको बताते चले की प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य मुख्य रूप से बख्तियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के डोमा गाँव के निवासी है। उनका शुरुआती शिक्षा इसी गाँव के विद्यालय में हुआ था। उन्होने अपना बचपन इसी गाँव की गलियों में बिताया था। इसलिए आज भी वे अपने गाँव के लोगो से मिलने चले आते है। पटना कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य रहते हुये प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य हर साल दुर्गा पुजा और अन्य अवसर पर अपने गाँव जाते है। और वहाँ मंदिर में पुजा अर्चना करके अपने लोगो से मिलते है। जब यह खबर वहाँ के ग्रामीणो को मिली की प्रोफेसर साहेब को राँची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय का कुलपति बना दिया गया है, तो गाँव में खुशी की लहर दौड़ने लगी।


प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य

प्रो0 तपन कुमार सांडिल्य को राँची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय का कुलपति बनाये जाने पर उन्होने मीडिया से बातचित करते हुये कहा की शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों के सहयोग से हम विश्व विद्यालय को नई उचाई तक ले जाएंगे। छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा, विश्व विद्यालय का विकास और नई शिक्षा नीति के अनुपालन को लेकर हमारा पूरा प्रयास रहेगा। तथा छात्रों का विश्व विद्यालय में प्रवेश, परीक्षा उसका परिणाम समय पर कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment